इंदौर दाहोद व छोटा उदयपुर रेल परियोजना को 950 करोड रुपए स्वीकृत, वर्ष 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य
इंदौर दाहोद रेल परियोजना का कार्य काफी समय से चल रहा है। रेल परियोजना 2024 के अंत तक पूरी करने की पूरी तैयारी की जा रही है। अंतरिम बजट में इंदौर दाहोद रेल परियोजना को 600 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं वहीं छोटा उदयपुर रेल परियोजनाओं को मिले हैं 350 करोड रुपए। इस प्रकार दोनों योजनाओं के लिए 950 करोड रुपए मिले हैं जो गत बजट से ज्यादा है। वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए यह राशि पर्याप्त है। 209 किलोमीटर लंबी इस रेल परियोजना के लिए वर्ष 2008 में शुरुआत की गई थी। अब तक इस रेल परियोजना में 851 करोड रुपए खर्च किए जा चुके हैं।
इस तरह से यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है वर्ष 2024 में इस रेल परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है वह लक्ष्य इस राशि से पूरा हो सकता है। रेल परियोजना का कार्य धार जिले में अभी तक शुरू नहीं हो पाया है इसके लिए कुछ बुनियादी कार्य जरूर किए गए हैं 157 किलोमीटर है इसका कार्य अमझेरा तक होना है। अमझेरा में इसके लिए जंक्शन बनाने का प्रावधान भी रखा गया है।