-->

भगावा रोड़ डही में कार की टक्कर से जनपद प्रतिनिधि की मौत ,जयस संगठन ने लगाया शराब माफिया पर हत्या का आरोप, शव रखकर किया चक्का जाम

भगावा रोड़ डही में कार की टक्कर से जनपद प्रतिनिधि की मौत ,जयस संगठन ने लगाया शराब माफिया पर हत्या का आरोप, शव रखकर किया चक्का जाम 


✍️- सत्येंद्र मिश्रा
बीती देर रात्रि को भगवा रोड़ डही में एक व्यक्ति की कार वाहन की टक्कर से मौत हो गई।इस घटना को लेकर जय संगठन ने हत्या का आरोप लगाया है।  आज सुबह जयस संगठन नेे  मृतक शव रखकर चक्का जाम कर दिया।
जयस जय आदिवासी संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवि राज बघेल ने आज दिनांक 21/1/2024 को जानकारी देते हुए बताया शराब माफियाओं द्वारा एक आदिवासी युवा एवं जनपद प्रतिनिधि अर्जुन कनाशिया को मौत के घाट उतारा है अर्जुन कनाशिया पूर्व से ही डही क्षेत्र में अवैध शराब को उनके द्वारा इस मामले को लेकर प्रशासन से शिकायत की गई थी। बीती रात्रि में भी वे शराब वहां का पीछा कर रहे थे इसी दौरान उनकी हत्या की गई है इस मामले को लेकर एसडीओपी कुक्षी सुनील गुप्ता ने बताया यह एक सड़क दुर्घटना है पुलिस प्रशासन के द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। वही अर्जुन का पोस्टमार्टम अभी तक नहीं हुआ है जयश ने कहा है कि जब तक पुलिस हत्या का प्रकरण दर्ज नहीं करती है तब तक हम दाह संस्कार नहीं करेंगे।

जयश प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविराज बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि डही में शराब माफिया आंदीलाल मालवीया एवं ,धर्मेंद्र मालवीय, राजेश मालवीया द्वारा एक आदिवासी युवा एवं जनपद प्रतिनिधि अर्जुन कनाशिया को मौत के घाट उतार दिया जब तक इन पर प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ़्तार कर उनके मकान पर बुलड़ोजर नहीं चलेगा तब तक हम पोस्टमार्टम नहीं करेंगे। इसके लिए हम सड़कों पर बैठकर आंदोलन भी करेंगे। पुलिस इसे एक्सीडेंट बता रही लेकिन ये सोची समझी साज़िश के तहत हत्या का मामला है जिसने जयस युवाओ ने पुलिस को पहले भी इनके खिलाफ कई बार शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस ने शराब माफिया के ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही नहीं की।

Post a Comment

Previous Post Next Post