श्री राम की भक्ति मे डूबा रायल एकेडमी,
धार्मिक भजनो पर हुई नृत्य, नाटिका की प्रस्तुति
पुरस्कार वितरण हुआ संपन्न
✍️- अभिजीत पंडित
अमझेरा। नगर के रायल एकेडमी मे शनिवार को वार्षिकोत्स्व के अंतर्गत पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरपंच मनुबाई शिवा मकवाना, जनपद सदस्य नेहा दीक्षित, रवि पाठक, भगवान खंडेलवाल, शुभम दीक्षित, बाबू देवड़ा, विद्यालय प्राचार्य रीना उपाध्याय ने भगवान श्री राम, माँ सरस्वती, भारत माता और महाराव बख्तावरसिंह के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके किया गया । विद्यालय छात्राओ द्वारा माँ सरस्वती वंदना की गई। जिसके बाद खेल अन्य गतिविधियों मे भाग लेने वाले विधार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में भगवान श्री राम के जीवन की झलकियों का मंचन विद्यालय छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया जिससे पूरा सदन तालियों और जय श्री राम के नारों से गूंज उठा । 31 जनवरी को सेवानिवृत हो रहे महाराव बख्तावरसिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य आरपी दोहरे को विद्यालय रॉयल परिवार सदस्यों द्वारा शाल और श्री फल देकर विदाई दी गई प्राचार्य ने अपने सेवा काल की जानकारी देते हुए बताया की मुझे 14 वर्ष अमझेरा में हो गये है और यह मेरे लिए बहुत ख़ुशी की बात है आप सभी का स्नेह मुझे हमेशा मिलता रहा है मैं सभी विद्यार्थीयो को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये देता हूँ । कार्यक्रम के समापन के बाद स्कूली बच्चों द्वारा नगर मे राम धुन गात
हुए रेली निकाली गई। कार्यक्रम का संचालन आयुष पंडित एवं आभार प्रदर्शन संचालक रोजीन राजू ने माना।
Tags
अमझेरा