-->

खोड़ में पिकप वाहन पलटा 11 लोग हुए घायल, उपचार जारी

खोड़ में पिकप वाहन पलटा 11 लोग हुए घायल, उपचार जारी

 ✍️- सत्येंद्र मिश्रा
 मनावर क्षेत्र के ग्राम खोड़ में आज दिनांक 20/1/2024 को पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया हैं। ग्रामीणों की मदद से वाहन को खड़ा कराया गया। उक्त  पिकअप वाहन में सवार लगभग 11 लोगों को चोट आई है। घटना की की जानकारी मिलते ही  नायब तहसीलदार सुनिल कुमार डावर के द्वारा मौके पर पहुंचकर  घायलों को एंबुलेंस से उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया हैं।
घायल 9 लोगों का इलाज गंधवानी के चिकित्सालय में किया जा रहा है वही 
इस घटना में गंभीर एक 15 वर्षीय किशोरी को बड़वानी रेफर किया गया। सभी लोग बलवारी मेले से मोहाली अपने गांव जा रहे थे घटना 5.30 बजे लगभग की है

Post a Comment

Previous Post Next Post