-->

लाडली बहना योजना की राशि खाते में आते ही खिल उठे चेहरे



लाडली बहना योजना की राशि खाते में आते ही खिल उठे चेहरे
 पीथमपुर से - अमित त्रिवेदी 

पीथमपुर।औद्योगिक नगरी पीथमपुर के छत्रपति शिवाजी महाराज बस स्टेंड पर आज भाजपा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री शिवराज सिंह द्वारा प्रदेश में महिलाओं के उत्थान हेतु चलाई जा रही लाडली बहना योजना की आठवीं किश्त प्रदेश की नई सरकार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा लाडली बहनों को योजना का लाभ देते हुए 10 जनवरी से 15 जनवरी तक मनाए जाने वाली मकर संक्रान्ति पर्व पर 1575 रुपए लाडली बहना योजना के हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की गई । वहीं प्रदेश में बढ़ती ठंड को देखते हुए नगरीय निकायों में अनाश्रितो को आश्रय देने के लिए अस्थाई रैन बसेरों की योजना शुरू की गई। वही नगर पालिका द्वारा पीथमपुर के महाराणा प्रताप बस स्टैण्ड पर लाडली बहना योजना के लिए आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सेवंती सुरेश पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय वैष्णव,सीएमओ राजेंद्र मिश्रा द्वारा शहर में योजना से लाभान्वित लगभग15000 महिलाओं को लाडली बहना योजना की राशि आवंटित की गई।।

खाते में राशि आते ही खिल उठे चेहरे
कार्यक्रम के दौरान जैसे ही मुख्यमंत्री द्वारा राशि जमा करने के लिए क्लिक किया वैसे ही कार्यक्रम में बैठी महिलाओं के चेहरे खिल उठे। सुनीता बाई पथरिया ने बताया की प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना के तहत आज हमारे खाते में फिर पैसे जमा किए हम पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज व वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव जी का धन्यवाद करते हे की उन्होंने हम गरीब बहनों के लिए ये योजना बनाई व इसको लगातार जारी रखे हे।

Post a Comment

Previous Post Next Post