-->

अवैध हथियार की तस्करी करते रंगे हाथ आरोपी गिरफ्तार

अवैध हथियार की तस्करी करते रंगे हाथ आरोपी  गिरफ्तार
- सत्येंद्र मिश्रा



           धार  पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में धार पुलिस द्वारा अवैध आर्म्स निर्माता, तस्कर व वर्तमान में जिला बदर बदमाश प्रहलाद पिता गुलजार सिंह भाटिया निवासी सिंघाना व उसके 01 अन्य साथी पेडलर सुनील पिता प्रेमसिंह सोलंकी निवासी डही को अवैध 08 नग देशी पिस्टल/कट्टे सहित गिरफ्तार करने में सफलता मिली।


सायबर सेल धार एवं थाना कुक्षी पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध फायर आर्म्स तस्कर, जिला बदर आरोपी प्रहलाद पिता गुलजार सिंह सिकलीगर निवासी ग्राम सिंघाना थाना मनावर व 01 साथी पेडलर सुनील पिता प्रेमसिंह सोलंकी निवासी ग्राम खटामी जिला डही को अवैध हथियार की तस्करी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। 
टीम द्वारा आरोपी सुनील के कब्जे से 01 देशी पिस्टल मय 02 जिंदा कारतूस, 01 मोबाईल, 01 मोटर सायकल व आरोपी प्रहलाद सिकलीगर के कब्जे से 07 नग 12 बोर के देशी कट्टे, 02 नग मोबाईल, 01 मोटर सायकल कुल मश्रुका कीमती 2,50,000/- रुपये को जप्त।
गिरफ्तारशुदा आदतन आरोपी प्रहलादसिंह को जिला दंडाधिकारी धार महोदय द्वारा 08 माह (माह नवम्बर 2023 से जुलाई 2024 तक) जिला बदर किया गया था। 
जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने पर आरोपी प्रहलाद के विरुद्ध राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 व 15 के तहत पृथक से थाना कुक्षी पर एफ.आई.आर. दर्ज की गई है।  
आरोपी प्रहलाद के विरूद्ध थाना मनावर में 05, थाना कोतवाली में 01, जिला रतलाम के थाना बिलपाक में 01, राजस्थान जयपुर में 02 कुल 09 अपराध अवैध फायर आर्म्स के पंजीबद्ध है।
सराहनीय कार्यवाही- दोनो आरोपियो को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक राजेश यादव, सउनि निलेश मालवीय, प्रआर. कुंदन, प्रआर. सतीश व सायबर शाखा धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. राजेशसिंह चौहान, आर. बलराम भंवर, आर. प्रशांत सिंह चौहान, आर. भानु प्रताप सिंह राजपूत, आर. अंकित रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। दोनो आरोपियो से अवैध फायर आर्म्स के संबंध में लगातार पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी कई अवैध फायर आर्म्स गैंग का पर्दाफाश होने की पूर्ण संभावना है।  




     

Post a Comment

Previous Post Next Post