-->

धार के समीप भीषण सड़क हादसा,तीन की मौत


धार के समीप भीषण सड़क हादसा,तीन की मौत 

धार मुख्यालय के समीप के धरावरा गांव के पास देदला फाटे पर दो बाइक सवारो की भीषण टक्कर हो गई । जिसमें दो युवकों सहित एक महिला की मौत हो गई। इसमें दो सगे भाई भी शामिल थे। एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि मे धार के समीप दे देदला फाटे पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों के नाम शुभम और शिवम दो सगे भाई बताए जा रहे हैं जो पेट्रोल पंप पर काम करते थे। और ड्यूटी के लिए जा रहे थे।
घटना की सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले गया। धार कोतवाली पुलिस ने मृतकों की पहचान मोबाइल फोन के जरिए की, जो घटनास्थल पर मिला था।आज शुक्रवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
जिला चिकित्सालय के डॉ. अभिषेक बुंदेला के अनुसार, कुल चार घायलों को लाया गया था, जिनमें से तीन की मौत हो गई है, और एक का इलाज चल रहा है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post