-->

श्री इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर में नव वर्ष उत्सव का हुआ आयोजन

श्री इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर में नव वर्ष उत्सव का हुआ आयोजन
- निलेश माहेश्वरी

 श्री इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर धामनोद में आकर्षक श्रंगार,108 भोग, जगमगाती रोशनी, भव्य पंडाल, मधुर भजन संध्या,और विशाल भंडारा हुआ। जिसमें 5000 से ज्यादा लोगों ने भोजन प्रसादी ली, साथ ही श्री हनुमान जी को 108 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया।
 इस बार  अयोध्या में राम मंदिर बनने के उत्साह में श्री इच्छापूर्ति हनुमान जी स्वयं श्री राम जी के लिए छत्र लेकर दर्शन दे रहे थे। आकर्षक झांकी स्वरूप में अयोध्या की थीम पर *मेरा मंदिर मेरी अयोध्या* जगमगाती रोशनी से राम मंदिर की तरह बनाया गया,जिसमें हनुमान जी महाराज को अद्भुत रूप दिया।इच्छापूर्ति हनुमान मंडल समिति द्वारा कई दिनों से इस उत्सव की तैयारी चल रही थी। समिति के आशीष गर्ग एवम पंडित जी ने बताया की  विगत 22 वर्षों से यह उत्सव मनाया जा रहा है, जो की वर्ष के प्रथम मंगलवार या शनिवार को मनाया जाता है।मंडल के 20 सदस्यों से शुरुआत होकर इस उत्सव का विस्तार आज 5000 लोगों तक पहुंच गया है। मंदिर में दर्शन कम से कम 8000 लोगों ने किया, और भोजन प्रसाद 5000 लोगों ने की। मंदिर समिति ने बताया कि आकर्षक श्रंगार धामनोद के कलाकार रतीश गोराने एवम निलेश महेश्वरी ने मिलकर किया। वही भजन संध्या में दीपक बिल्लोरे  अनिल वर्मा, माधव अग्रवाल ,हिमांशु सिंघल,अंकित वर्मा ने देर रात तक भजन सुनाए और भक्त भजनों में झूमे।
धामनोद नगर के सभी लोगो ने मिलकर इस आयोजन में अपनी सेवा दी। भंडारे में सेवा को लेकर लोगो में जबरदस्त उत्साह दिखा।हनुमान मंदिर समिति ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जिसमें लोगों ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस आयोजन को सफल बनाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post