ट्रैक्टर चोरी के मामले में चौकी दसई थाना अमझेरा पुलिस टीम को बडी़ सफलता
-अभिजीत पंडित
एक सप्ताह के भीतर अनुभाग की टीम द्वारा चोरी के तीन बड़े मामलों में 6 आरोपी गिरफ्तार, 2 ट्रैक्टर, एक ट्राली, एक बोलेरो, एवं एक मोटर मशीन सहित कुल 18 लाख का मशरूका बरामद
सरदारपुर अनुभाग क्षेत्र में लगातार संपत्ति संबंधी आरोपियों की पकड़ धकड़ एवं पतरासी जारी है, इसी क्रम में *थाना प्रभारी अमझेरा श्री संजय सिंह बैस, थाना प्रभारी सरदारपुर श्री प्रदीप खन्ना की संयुक्त टीम द्वारा* पिछले एक सप्ताह से लगातार ट्रैक्टर एवं मोटर चोरी गिरोह पर दबिश दी जा रही है।
दिनांक 10.12.2023 की रात्री में ग्राम हनुमन्तिया काग से सोनालिका ट्रेक्टर क्रमांक MP.11.AB.7592 को अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये थे । जिस पर फरियादी रूगनाथ पिता नन्दु मेड़ा जाति भील निवासी हनुमन्तिया काग की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। ट्रेक्टर तलाश के लिये सीसीटीव्ही व टोल नाके के फुटेज के आधार पर ट्रेक्टर को दलौदा मन्दसौर तरफ जाने की जानकारी मिली । उक्त टीम ग्राम दलौदा में ट्रेक्टर की तलाश हेतु अथक प्रयासो से एक आरोपी सुनिल पिता विक्रमसिंह चावड़ा जाति राजपुत निवासी ग्राम कमलखेड़ा थाना रायपुरिया को ट्रेक्टर से के संबंध में पूछताछ में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की पर पुलिस द्वारा सख्ती दिखाने पर अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि उसने उसके साथी सचिन पिता चम्पालाल राठौर निवासी लाबरिया, मनीष पिता मांगीलाल भील निवासी टाण्डाखेड़ा दसई के साथ मिलकर ट्रेक्टर की चोरी की और ट्रेक्टर को ग्राम दलौदा जिला मन्दसौर में मण्डी रोड़ पर खेत पर झाड़ियों की आड़ में छुपाकर रखा है । जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी की निशादेही से ग्राम दलौदा से उक्त चोरी गई सोनालिका ट्रेक्टर क्रमांक MP.II.AB.7592 को जब्त किया।
सराहनीय भूमिका-
उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी दसई के चौकी प्रभारी राजू मकवाना, सउनि. दुर्गा प्रसाद वैष्णव, प्रआर. गुलाब खपेड़, प्र.आर. ईश्वरसिंह भुरिया आरक्षक अनिलसिंह बिसी, आरक्षक राजू नायक व महेश सोलंकी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।