-->

बाल स्वयंसेवक ने मानव श्रृंखला से बनायी राम मंदिर की आकृति, शहर में निकला पथ संचलन

बाल स्वयंसेवक ने मानव श्रृंखला से बनायी राम मंदिर की आकृति, शहर में निकला पथ संचलन


धार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवकों का पथ संचलन ऐतिहासिक और विराट रूप में निकला। यह संचलन धार के किला मैदान से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्ग से गुजर कर पुनः किला मैदान पर समापन हुआ। 

सभी स्वयंसेवक संघ की गणवेश धारण करते हुए अनुशासन के साथ कदमताल मिलाते हुए संचलन में चल रहे थे । संचलन में बाल स्वयंसेवकों की विभिन्न वाहिनियां पंक्ति के रूप में चल रही थी ।

संचलन के पूर्व मंच पर अध्यक्षता श्री  पवन व्यास ने की व  माननीय जिला संघचालक श्री बाबूलाल हामड़ थे।वही जिला सह कार्यवाह श्री प्रेम चौधरी ने मार्गदर्शन करते हुए अपने व्यक्तत्व में कहा की हम अपने दैनिक दिनचर्या के माध्यम से भी राष्ट्र सेवा कर सकते हैं बाल स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि हम पर्यावरण के क्षेत्र, शैक्षणिक क्षेत्र में व सामाजिक क्षेत्र में छोटे छोटे से काम कर भी देश भक्ति कर सकते हैं शिशु अवस्था से स्वयंसेवक होना  हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है ।

 राम मंदिर की आकृति का किया निर्माण

अयोध्या में बनने जा रहा है भव्य राम मंदिर को केंद्रित कर बाल स्वयंसेवकों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर अयोध्या में बने  श्रीं राम मंदिर की एक आकृति का निर्माण किया जो अनुशासन के साथ-साथ एक मनमोहक दृश्य में भी नजर आई जैसा कि हमें विदित है अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होना है जिसको लेकर नगर सहित देश भर में उत्साह का माहौल है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post