-->

चायना धागेे की चपेट में आने सेे एक युुवक घायल

चायना धागेे की चपेट में आने सेे एक युुवक घायल


बदनावर। कलेक्टर द्वारा चायना धागा विक्रय पर प्रतिबंध के बावजुद बदनावर क्षेत्र में काफी मात्रा में चायना धागे की बिक्री धडले से हो रही है। प्रशासन की उदासीनता के चलते चायना धागा बेचने वाले के विरुध कार्रवाई नहीं होने सेे इसकी बिक्री पर रोकथाम नहीं  है। बाजार में चायना धागा कई दुकानों पर उपलब्ध होने से इसका उपयोग भारी मात्रा में होे रहा है। सोेमवार को चायना धागे की चपेट में आने से एक बाइक सवार घायल हो गया। एसडीएम दीपकसिंह चौहान का कहना हैै कि चायना धागा बेचने वाले के विरुध सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
 
सोमवार कोे संजय पिता सुभाष जाट निवासी छायन बाइक से पेेटलवद मार्ग पर जा रहेे थे। तभी अचानक हंस भवन केे सामने चायना धागेे की चपेट में आनेे सेे इनके नाक पर गहरा धाव हो गया। तथा चेहरे पर भी निशान पड गया। घायल संजय कोे बदनावर शासकीय अस्पताल लेेे जाया गया। जहां टांकेे लगाकर पट्टी की गयी। इस घटना के पहले भी कई लोग चायना धागे की चपेट में आने सेे चोंटिल होे चुकेे हैं। लोगों नेे चायना धागा बेेेचने  वाले के विरुध कार्रवाई की मांग की गयी।।

Post a Comment

Previous Post Next Post