महिला तांत्रिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बच्चे नहीं होने का इलाज कराने आई महिला के साथ तांत्रिक महिला ने की बेरहमी से की पिटाई और उसके बाद हुई उसकी मौत। मामला है झाबुआ जिले के ग्राम नागनवाट थाना काकनवानी का जहां मजीता पति प्रकाश डामोर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम नागनवाट थाना काकनवानी बच्चे नही होने के ईलाज के लिये झांड-फुंक ईलाज करने वाली महिला तांत्रिक निवासी ग्राम भुरीमाटी राणापुर के पास 3 जनवरी 2023 को आये थे, मृतिका मजिता के साथ आरोपीया के द्वारा झाड-फुक कर लोहे की साकल से मारपीट की गई, जिससे मृतिका की तबियत खराब होने से उसे जिला अस्पताल झाबुआ ले जाते समय रास्ते मे ढेकल घाट के पास उसकी मृत्यु हो गई। जिला अस्पताल झाबुआ में डाक्टरो के द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया। मर्ग जांच से आरोपिया के विरुध्द थाना राणापुर ने धारा 304 भादवि. में प्रकरण दर्ज कर लिया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन तत्काल थाना राणापुर पर जाकर प्रकरण की आरोपीया महिला तांत्रिक की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये।
. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एवं एसडीओपी झाबुआ श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में ंथाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक श्री शंकरसिंह रघुवंशी की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुवे महिला अधिकारी के द्वारा आरोपीया महिला तांत्रिक को गिरफ्तार कर न्यायालय झाबुआ पेश किया गया। उक्त कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी के साथ ही उप निरीक्षक रुकमणी अहिरवार , सहायक उप निरीक्षक हिमांशु चौहान, प्रधान आरक्षक मनोज मीणा, महिला प्रधान आरक्षक रुनिता बामनिया, आरक्षक मुकेश, आरक्षक अनिल का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
Tags
झाबुआ