धार किला मैदान पर अज्ञात युवक की लाश मिली
- रोहित श्रीवास
आज अल सुबह धार स्टेडियम किला मैदान के समीप एक अज्ञात लाश पड़ी मिली, सुबह टहलने निकले लोगों की नजर उक्त लाश पर पड़ी जो स्टेडियम के किनारे किनारे पड़ी हुई थी। उक्त युवक शर्ट व जींस पहने हुए हैं.इस मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई।
Tags
ब्रेकिंग