-->

प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर सिर्वी समाज तहसील संगठन की बैठक संपन्न

प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर सिर्वी समाज तहसील संगठन की बैठक संपन्न



सिघाना। अभा.सिर्वी महासभा तहसील संगठन मनावर की बैठक तीर्थ क्षेत्र बालीपुर धाम सिर्वी समाज धर्मशाला मैं संपन्न हुई जिसमें बैठक में मार्गदर्शन अखिल भारतीय सिर्वी महासभा प्रांतीय अध्यक्ष  CA भगवान लछेटा , प्रांतीय महासचिव क्रांतिलाल जी गहलोत के मार्गदर्शन में बैठक संपन्न हुई।  बैठक में आगामी 14 जनवरी 2024.वार - रविवार को बालीपुर धाम (मनावर) में प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामाजिक जनगणना पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम धर्मगुरु दीवान माधव सिंह जी बिलाड़ा एवं क्षेत्र के प्रसिद्ध संत श्री श्री 1008 योगेश जी महाराज बालीपुर धाम के सानिध्य में होने वाला है इस कार्यक्रम को लेकर कार्य विभाजन (व्यवस्था )विभाग की  मनावर तहसील संगठन की बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई जिसमें कार्यक्रम मैं होने अतिथि आवास व्यवस्था , पार्किंग व्यवस्था , भोजन निर्माण एवं परोस व्यवस्था , अतिथि पंजीयन व्यवस्था , स्वागत सत्कार व्यवस्था ,  पांडाल व्यवस्था, जल व्यवस्था , कार्यक्रम का प्रचार प्रसार व्यवस्था व अन्य व्यवस्था को लेकर कार्य विभाजन किया गया इस अवसर का  CA भगवानजी लछेटा, कांतिलाल जी गहलोद, प्रांतीय व्यापार व्यवसाय सचिव  एवं जनगणना प्रभारी शेखर जी भायल , मुकेशजी गहलोत , इंजी .अशोक राठौर मंडवाड़ा ने कार्यक्रम को लेकर विस्तृत जानकारी दी  ! इस कार्यक्रम को लेकर सोहनलाल सोलंकी ( Vip) , तेजालाल पवार ( शिक्षक) , जगदीश काग झापडी व अन्य समाज बंधुओ ने अपने-अपने कार्यक्रम को निमित्त सुझाव दिए।

  
                        इस अवसर पर जिला कुक्षी , मनावर , गंधवानी परगना अध्यक्ष राधेश्यामजी मुकाती , हरिदासजी  स्मारक ट्रस्ट उपाध्यक्ष लक्ष्मण परिहार , अभा.सिर्वी महासभा तहसील संगठन अध्यक्ष संदीप सेप्टा , युवा संगठन जिला अध्यक्ष नरेंद्र देवड़ा , युवा संगठन तहसील अध्यक्ष हरीश लछेटा,  तहसील उपाध्यक्ष जगदीश सोलंकी , सिर्वी समाज बालीपुर अध्यक्ष लक्ष्मण सोलंकी , सिर्वी  समाज तहसील संगठन , जिला संगठन , महासभा प्रतिनिधि , , सभी ग्राम इकाई से आए अध्यक्ष एवं पंच आदि बड़ी संख्या में समाज बंधु बैठक में सम्मिलित हुए उक्त जानकारी तहसील मीडिया प्रभारी विजय राठौर सिंघाना द्वारा दी गई !

Post a Comment

Previous Post Next Post