-->

राज्य स्तरीय कबड्डी में धामनोद की चार छात्राओं का हु़आ चयन

राज्य स्तरीय कबड्डी में धामनोद की चार छात्राओं का हु़आ चयन

राज्य स्तरीय कबड्डी में धामनोद की चार छात्राओं का चयन किया गया है। इस अवसर पर टोनी ठाकुर ने विधायक की तरफ से नारियल भेट  देकर छात्राओं का सम्मान किया एवम उन्हें आगे भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया।। साथ में उनके विधायक मीडिया प्रतिनिधि निलेश माहेश्वरी, विधायक स्वास्थ्य प्रतिनिधि विजय घारू, पार्षद विष्णु कर्मा ने भी सभी को बहुत बहुत शुभकामना दी। एवम उन्हें अगली प्रतियोगिता के लिए बदनावर रवाना किया।मध्यप्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के द्वारा आयोजित की। जूनियर बालक एवम बालिका का राज्यस्तर चयन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु धार जिला अर्मेच्योर कबड्डी एसोसिएशन टीम का सिलेक्शन,
बदनावर वंडर्स के मैदान पर रखा गया था। जहा से नगर की प्राची अनिल कुमार यादव, श्रुति महेश पाटीदार, दिव्या मुकेश कर्मा श्रद्धा महेश पाटीदार, का राज्य स्तरीय चयन हुआ। वही धामनोद सेवन स्टार कोच क्रिश अंबेकर जयेश पाटीदार है। चयन के पश्चात प्रतियोगिता ब्यावरा राजगढ़ में होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post