मुकबधिर समाज का अभिन्न अंग,इनके साथ खुशिया साझा कर मन को मिलती है आत्मिक अनुभूति- श्री पटेल
- अभिजीत पंडित
सरदारपुर। मूक बधिर भी समाज का अभिन्न अंग है। और हम जब इन लोगों के साथ अपनी खुशियो को साझा करते है तो मन को अलग की आत्मिक अनुभति का अहसास होता है। उक्त विचार एसडीओपी आशुतोष पटेल ने नववर्ष पर बरमखेडी के मूकबधिर आश्रम मे सेवानिवृत्त एसडीओपी एवं भाजपा नेता रामसिंह मेडा के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे व्यक्त किये।
एसडीओपी आशुतोष पटेल ने कहा की अभी तक तो हम केवल भव्यता के साथ ही अपनी खुशियो को साझा करते थे। लेकिन यह पहला अवसर है। जब हमने मूक बधिर बच्चों के बीच खुशियो को साझा किया। यहां पर आकर मन आनंदित हुआ है। श्री पटेल ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीओपी आशुतोष पटेल थे। अध्यक्ष सेवानिवृत्त एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री ने की। वही विशेष अतिथि के तौर पर अनुश्री ठाकुर,ग्राम पंचायत बरमखेडी के सरपंच प्रतिनिधी राजाराम भयडिया एंव सेवानिवृत एसडीओपी रामसिंह मेडा,सेवानिवृत एसडीओ अशोक गर्ग मंचासीन थे।
अतिथियों का स्वागत सरदारपुर टीआई प्रदीप खन्ना, प्रधान आरक्षक बद्दीया वसुनिया,सैनिक जगदीश,दुर्गेश पाटीदार,कैलाश मेडा,समाजसेवी अबुली बोहरा,राधेश्याम मारू,रेखा सुर्यवंशी,जनशिक्षक हरीश मारू आदि ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री ने कहा की मूक बधिर बच्चों के बीच एसडीओपी रामसिंह मेडा द्वारा अपना हर जन्मदिन मनाने को जो संकल्प लिया है वह प्रशंसनीय है। श्री शास्त्री ने कहा की रोटरी क्लब के माध्यम से हम इन बच्चो के समुचित विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है।
विशेष अतिथि श्रीमती अनुश्री ठाकुर ने कहा की आज के इस आयोजन मे आकर बहुत खुशी हुई है। नववर्ष का आरंभ समाज के इन अहम लोगों के साथ कर मन खुशियों से भर गया। श्रीमती ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय मे वह भी अपने जीवन की खुशिया इन बच्चो के साथ ही साझा करेगे ताकी इनके चेहरे इसी तरह मुस्कुराते रहे।
सेवानिवृत एसडीओपी रामसिंह मेडा ने कहा की इन बच्चो के बीच मे पिछले तीन साल से अपना जन्मदिन मना रहा हुुॅ। मुझे यहां पर आकर ऐसा अहसास होता है की मे अपने परिवार के बीच आ गया हुॅ। श्री मेडा ने कहा की भले ही यह बच्चे बोल सुन नही सकते है। लेकिन अनुभव सब करते है। श्री मेेडा कहा की समाज मे अन्य लोगों से भी निवेदन करे की अपनी छोटी बड़ी खुशियों का यहां पर आकर साझा करे ताकी ये बच्चे हमेशा खुश रह सके। इस दौरान एसडीओपी रामसिंह मेडा ने मूक बधिर बच्चों के साथ केट काटा और उन्हे अपने हाथो से केक खिलाया। वही बच्चों को उपहार स्वरूप ट्रेक सुट भी दिये।वही व्यवसाय एवं रोटरी क्लब के सदस्य मोहन पाटीदार एहमद वाले ने सभी बच्चों को अपनी और से स्कुल शु वितरीत किये। । रोटरी क्लब ने भी संस्था को 11 हजार की सहयोग राशि प्रदान की।
कार्यक्रम के समापन एसडीओपी आशुतोष पटेल,उनकी पत्नी अनुश्री ठाकुर व सेवानिवृत्त एसडीओपी रामसिंह मेडा ने अपने हाथो से मूक बधिर बच्चों को भोजन परोसा एवं उनके साथ भोजन किया।
कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब के डॉ दिनेश सतपुड़ा ने किया। एवं आभार अबुली बोहरा ने व्यक्त किया।
Tags
सरदारपुर