-->

इंदौर अहमदाबाद फोरलेन करीब 1 घंटे रहा चक्काजामअधिकारियो ने समझाइश देखर खुलवाया

इंदौर अहमदाबाद फोरलेन करीब 1 घंटे रहा चक्काजाम
अधिकारियो ने समझाइश देखर खुलवाया


 - अभिजीत पंडित
अमझेरा। सरकार द्वारा बनाये गये ड्राइवरो के खिलाफ कानून को लेकर दूसरे दिन भी माहौल गर्म रहा। इंदौर अहमदाबाद फोरलेन पर मांगोद फाटे पर सुबह से ड्राइवरो ने रोड जाम कर दिया। जाम लगने के करण इंदौर एवं राजगढ़ की ओर कई किलोमीटर लम्बी वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलते हि एस डी ओ पी आशुतोष पटेल, नायब तहसीलदार पंकज यादव, थाना प्रभारी संजय सिंह बेस फोर्स लेकर पहुँचे ड्राइवरो को समझाइश दी उसके बाद वाहनों को रोड से हटवाकर मार्ग पर फिर से आवगमन प्रारम्भ करवाया गया।

लगातार दूसरे दिन बस रही बंद
कानून के विरोध मे लगातार दूसरे दिन भी यात्री बसे पुरी तरह बंद रही। आवश्यक कार्य से आने जाने वाले यात्रियों को परेशानिया उठानी पड़ी। हड़ताल के चलते होटल व्यवसास मे भी मंदि रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post