-->

गौतम इन्टरनेशनल एकेडमी के छात्रों ने दिखाया नेपाल मे अपना हुनर

गौतम इन्टरनेशनल एकेडमी के छात्रों ने दिखाया नेपाल में अपना हुनर

 धार।7 दिसम्बर 2023- विगत 2 से 5 दिसम्बर 2023 को साउथ एशियन फुटबाॅल चैम्पियनशीप प्रतियोगिता नेपाल के पोखरा में सम्पंन हुई। जिसमें गौतम इन्टरनेशनल एकेडमी जेतपुरा धार के छात्र सिद्धार्थ पिता प्रकाश सोलंकी कक्षा 9वीं एवं हर्षित पिता दिलीप चौहान कक्षा 9वीं ने भारत के प्रतिनिधित्व करते हुए नेपाल को 7-1 से हराया फाइनल भारत के नाम किया। प्रतियोगिता में भारत और नेपाल के अतिरिक्त भूटान, बांग्लादेश, मलेशिया और श्रीलंका सहित कुल 6 देशों ने सहभागिता की। भारत की इस उपलब्धि पर देश के समस्त फूटबाॅल प्रशंसकों ने टीम को बधाई दी। संस्था के डायरेक्टर श्री जयवर्धन सिंह गौतम, प्राचार्य श्री विमल कुमार सिंह एवं फुटबाॅल कोच श्री राजीव पुष्प कुमार डेवीड, श्री विवेक सिंह पवार (एडमीन) सहित समस्त शिक्षकों और साथियों ने हर्षित और सिद्धार्थ को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post