-->

सीमेंट भरा ट्रेलर मोड़ मे पलटाअंधे मोड़ एवं स्पीड ब्रेकर नही होने से होते है हादसे

सीमेंट भरा ट्रेलर मोड़ मे पलटा
अंधे मोड़ एवं स्पीड ब्रेकर नही होने से होते है हादसे
अभिजीत पंडित
अमझेरा। मांगोद मनावर टू लेन मार्ग पर पुलिस थाने के सामने मोड़ मे सामने से आ रहे वाहन के कारण सीमेंट से भरा ट्रेलर पलट गया। जानकारी अनुसार देर रात्रि मे मनावर से अल्ट्राटेक सीमेंट भरकर ट्रेलर इंदौर की ओर जा रहा था तभी अमझेरा मे पुलिस थाने के सामने अंधे मोड़ मे सामने से आ रही गाड़ी के कारण असंतुलित होकर पलटी खा गया। दुर्घटना मे कोई जनहानी नही हुई।
आये दिन हो रहे हादसे
 मांगोद मनावर टू लेन पर आये दिन हादसे बढ़ते जा रहे है लेकिन एमपी आर टी सी विभाग इस ओर ध्यान नही दे रहा है। नगर के जागरूक जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारों द्वारा कई बार इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर, मोड़ मे आ रही झाड़ियों के संबंध मे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत करवाया लेकिन इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है जबकि इस मार्ग पर कई बड़े हादसे हो चुके है।

Post a Comment

Previous Post Next Post