जिला अभिभाषक संघ द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया
धार। जिला अभिभाषक संघ द्वारा आज दिनांक 23 दिसंबर 2023 को राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन स्व. भंवर लाल राजपुरोहित एवं स्व .मनोहर लाल जोशी के स्मृति में आयोजित किया गया। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजीव कुमार अग्रवाल, जिला विधिक सहायता के सचिव श्री उमेश सोनी व सम्मानित व न्यायाधीश गण उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में बार एसोसिएशन अध्यक्ष कमल दुबे, श्री सुरेश कुमार राजपुरोहित एवं श्री रवि जोशी उपस्थित रहे।सचिव इंदर सिंह ठाकुर द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अश्विन जोशी,सहसचिव सुमित यादव , ग्रंथपाल प्रशांत मालवी प्रसाद मालवीय, वर्षा कोड़े ,मोहन नागर , खेल प्रभारी प्रमोद पाठक,राकेश चौधरी, कमल बामने एवं अन्य सभी अभिभाषण गण उपस्थित रहे।
Tags
खेल