-->

जिले में कुश्ती टीम का चयन हुआ

धार जिले की कुश्ती टीम का हुआ चयन
धार। 23 से 25 दिसंबर को उज्जैन में आयोजित होने वाली अंडर 15 और जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के लिए धार जिले की कुश्ती टीम का चयन किया गया है। कुश्‍ती प्रतियोगिता में धार जिला कुश्‍ती टीम के 20 बालक और बालिकाएं भी भाग लेंगे। धार कुश्‍ती टीम का प्रतिनिध‍ित्‍व बालिग वर्ग में राधिका बृजवासी, लहर यादव, अनम खान और बालक वर्ग में युवराज यादव, जयंत पाल, महिंद्रा कारण, लक्ष्य यादव, सचिन राव, नैतिक यादव, राजवीर चौहान, पार्थ बिडकर, वंश वैष्णव, कुलदीप गुर्जर, जितेंद्र बामनिया, आलोक चौधरी का चयन किया। धार जिला टीम का नेतृत्व धार जिला उपाध्यक्ष शेरु बलवान करेंगे। टीम के कोच अन्नू पाल कुश्ती प्रशिक्षक रहेंगे। 

इस अवसर पर जिला कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष शेरु पहलवान खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी राजेश शाक्य एवं ब्लाक समन्वयक बबीता पाल, उमेश यादव, प्रदीप यादव, मुजीब भाई, जेपी यादव, धर्मेंद्र राठौर, गोकुल सिंह पिंजराया, अजय राठौर, देवेंद्र प्रजापत, अनसूया वैष्णव, अमित शर्मा, बबलू करोना आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी राष्ट्रीय खिलाड़ी अन्नू पाल पहलवान ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post