-->

नगर व्यापारी संघ की वार्षिक बैठक एवं स्नेह भोज का आयोजन किया

नगर व्यापारी संघ की वार्षिक बैठक का आयोजन किया 
 धरमपुरी से- ओमप्रकाश व्यास
 धरमपुरी। नगर व्यापारी संघ की वार्षिक बैठक एवं स्नेह भोज का आयोजन किया गया। बैठक में नगर व्यापारी संघ ने नगर के वरिष्ठ व्यापारी श्री राधाकृष्ण महाजन (भोला), श्री भरत कुमार महाजन, श्री महावीर जैन, श्री अहमद खत्री, श्री शिवजी राठौड़, श्री श्याम सुन्दर महाजन, का सम्मान किया गया। जिन्होंने पिछले कई दशकों में अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान के माध्यम से धरमपुरी एवं अंचल के क्षेत्र में अपनी सेवाओ से अमिट पहचान बनाई एवं नगर के विकास में सहयोग प्रदान किया।
बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर धरमपुरी विधायक श्री कालु सिंह ठाकुर के विधायक प्रतिनिधि श्री पप्पू राठौड़ एवं नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ जिया उल हक उपस्थित रहे। बैठक में नगर व्यापारी संघ अध्यक्ष अमित कुमरावत (वासु), भरत कुमार महाजन, डॉ जिया उल हक, पप्पू राठौड़ एवं महेंद्र महाजन ने व्यापारियों के हितों की बात करते हुए वर्तमान समय में चुनौतियों पर चर्चा की एवं नगर हित में व्यापारियों को कार्य करने का आग्रह किया। बैठक ने नगर के व्यापारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का  संचालन अजय सोनी ने किया ततपश्चात सहभोज के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post