-->

महेश अग्रवाल नगर किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष बने, किराना व्यापारी संघ की बैठक संपन्न

महेश अग्रवाल नगर किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष बने
किराना व्यापारी संघ की  बैठक संपन्न
धार नगर किराना व्यापारी संघ की एक बैठक धार के एक गार्डन में संपन्न हुई।कार्यक्रम मे मुख्य धार जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह थे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में धार जिला जी एस टी असिस्टेंट कमिश्नर श्री डा रितेश टांडीया एवं धार जिला खाद्य अधिकारी श्री सचिन लोंगरिया उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री महेश  अग्रवाल (नवनिर्वाचित) ने की एवं साथ ही सचिव श्री हितेश जी मोदी मंचासिन हुए ।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के सम्मुख दीप प्रज्वलन से की गई । तत्पश्चात  व्यापारी संघ के विभिन्न पदाधिकारीयो द्वारा मंचासीन अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया गया ।
 कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री महेश अग्रवाल ने कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए कहा कि हमारे व्यापार में हम सभी शुद्ध सामग्री बेचे क्योंकि वास्तव में ये हमारा सामाजिक दायित्व भी है । साथ ही पर्यावरण संरक्षण  की दृष्टि से कागज एवं कपड़े की थैली का उपयोग हो , ऐसा आग्रह किया ।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री मनोजसिंह  ने कहा की आपके व्यापार में ग्राहक के प्रति हमारा व्यवहार बहुत ही श्रेष्ठ होना चाहिए । अच्छे व्यवहार का बहुत गहरा असर होता है । साथ ही व्यापार के साथ हमारे कुछ कर्तव्य भी है हम जहां व्यापार करते हैं उसके आसपास रहने वाले जरूरतमंद 10-15 परिवार की हम चिंता करें उन्हें क्या आवश्यकता है वह हम पूरी कर सकते हैं क्या । क्योंकि ये हमारा सामाजिक दायित्व भी है ।  क्योंकि अगर हम जरूरतमंद व्यक्ति की चिंता  करेंगे तो समाज मजबूत होगा और समाज मजबूत होगा तो ही हमारा  राष्ट्र मजबूत होगा । 
उसके पश्चात खाद्य अधिकारी श्री ने कहा की मोटा अनाज ( मिलेट्स) का उपयोग हमारे दैनिक जीवन में करे ,सरकार द्वारा भी अलग अलग स्तर पर इसके लिए प्रयास किए जा रहे है ।मोटा अनाज बहुत ही स्वास्थवर्धक होता है । उसके पश्चात जी एस टी अधिकारी श्री डा रितेश टांडीया ने कहा की  आप जो टैक्स देते है , उस से ही देश की सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल पाती है।  इसलिए हम अपना कर्तव्य मानकर  अपने व्यापार में से कमाई का कुछ हिस्सा जीएसटी के रूप में दे तो हम देश को प्रगति की राह पर ले जा सकेंगे ।
वरिष्ट व्यापारियों का भी किया गया सम्मान -
व्यापारी मिलन समारोह के अवसर पर 75 वर्ष से ऊपर उम्र  वाले धार नगर के वरिष्ठ व्यापारी को अतिथियों  द्वारा अमृत महोत्सव सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया । सचिव श्री हितेश मोदी द्वारा आभार व्यक्त किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन यश अग्रवाल द्वारा किया गया । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी हितेश अग्रवाल एवं जीतू ठाकुर द्वारा दी गई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post