सहायक आयुक्त बृजकांत शुक्ला ने किया औचक निरक्षण
अमझेरा से - अभिजीत पंडित
अमझेरा।नगर के महाराव बख्तावरसिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जनजाति कार्य विभाग सहायक आयुक्त बृजकांत शुक्ला द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जिसके अंतर्गत विद्यालय में उपस्तिथि छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि आप सभी विद्यार्थियों को अपना स्वर्णिम भविष्य बनाना है जिसके लिए आप अच्छी तरह से पढ़ाई करके अच्छे प्रतिशत बनाओ 10 वी और 12 वी की बोर्ड परीक्षा जल्द ही प्रारंभ होने जा रही है आप सभी को मैं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूँ बोर्ड परीक्षा की तैयारियो के मद्देनजर रखते हुए सभी संकायो के छात्र छात्राओ से बातचीत कर अर्द्धवार्षिक परीक्षा परीणाम में बच्चो की प्रगति हेतु निदानात्मक कक्षाओ मे सभी बच्चो से अनिवार्य उपस्थिति की बात कही साथ ही छात्र छात्राओ से रसायन, भौतिक विज्ञान विषय के अध्ययन पर प्रश्नोत्तर भी पुछे जिससे सहायक आयुक्त संतुष्ट हुवे विद्यार्थियों को विषयवार दी गई सामग्री का प्रतिदिन अध्ययन कराने का निर्देश दिया साथ ही अध्यन में आ रही कठिनाइयों को शिक्षको को बताकर हल की जाए प्राचार्य आर पी दोहरे ने विद्यालय की विभीन्न गतिविधियों के विषय मे जानकारी दी इस अवसर पर समस्त विद्यालय शिक्षक मौजूद रहे !
Tags
अमझेरा