-->

बडग्यार में पुत्री का उपचार कराने आ रहे पिता का अस्पताल में पहुंचा शव कुक्षी से सत्येंद्र मिश्रा

बडग्यार में पुत्री का उपचार कराने आ रहे पिता का अस्पताल में पहुंचा शव,
दो बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत 4 लोग हुए घायल, 

कुक्षी क्षेत्र के ग्राम बडगयार में आज दिनांक 20/12/2023 को दोपहर 2 बजे बडगयार में कापसी बडगयार रोड़ पर 2 बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गए जिसमें चार लोग घायल हुए हैं एक की मौके पर मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बडगयार के मृतक  संजय पिता नारायण उम्र 39 वर्ष निवासी बडग्यार अपनी पुत्री का स्वास्थ्य उपचार करने को लेकर अस्पताल कुक्षी आ रहे थे वहीं सामने से आ रही बाइक के आमने-सामने टक्कर हो गई।घटनास्थल पर ही 39 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई चार लोग घायल हुए हैं।जिन्हें बड़वानी रेफर किया गया है।सड़क दुर्घटना में मृतक  व्यक्ति का अस्पताल कुक्षी में पोस्टमार्टम कराया गया। घटना को लेकर कुक्षी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post