-->

डंपर से दो बैटरी चोरी, वाहन से आये चोर,घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद

डंपर  से दो बैटरी चोरी, वाहन से आये चोर
घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद
अमझेरा से -अभिजीत पंडित 
अमझेरा। बीती रात्रि मे फिर पुलिस थाने के समीप खड़े डमफर से दो बैटरी कि चोरी अज्ञात चोरो द्वारा कि गई है। वाहन मालिक पत्रकार रहिस पटेल ने बताया कि मांगोद मनावर मार्ग पर पानी कि टंकी के पास खड़े डंपर से चोरो ने दो बैटरी चुराकर ले गये। दो दिन पूर्व ही 21 हजार रुपये कि दो बैटरी वाहन मे लगाई थी। चोर इको वाहन से आये ओर डंपर के पास ही गाड़ी खड़ी करके बैटरी खोलकर वाहन मे रखकर मनावर रोड कि ओर निकले पुरी घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई है। थाना प्रभारी संजय सिंह बेस ने चर्चा मे बताया कि अन्य स्थानों के भी फुटेज देखकर चोरो को पकड़ा जायेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post