-->

तीन दिन पूर्व हुए युवक की मौत को लेकर परिजनों ने थाने का किया घेराव

तीन दिन पूर्व हुए युवक की मौत को लेकर परिजनों ने थाने का किया घेराव
औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र के बरदरी ग्राम में पिछले दिनों हुई युवक की मौत के बाद आज बड़ी संख्या में परिजन व ग्राम वासी एकत्रित होकर थाने पहुंचे। विदित  हो की तीन दिन पूर्व युवक  की लाश उसके घर में फांसी पर टंगी मिली थी।  जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों  का आरोप हे की मृतक युवक राकेश  पिता प्रेम सिंह उम्र 19 वर्ष को मार कर लटका दिया गया है व पुलिस आरोपीयो को बचा रही है।
रेली में महिलाएं बच्चे युवा न्याय दो के नारे के साथ बैनर पर मृतक युवक के फोटो लिए हुए थे। थाना प्रभारी संतोष कुमार दूधी से परिजनों ने मुलाकात कर मृतक राकेश के हत्यारों को पकड़ने व कड़ी सजा दिलाने की मांग करते हुए थाने में हंगामा करने लगे। थाना प्रभारी व अन्य अधिकारियों की लगातार समझाइश के बाद भी मृतक के परिजन व रहवासी नही माने व हंगामा करते हुए थाना परिसर ही बैठ गए।

पीथमपुर से- अमित त्रिवेदी 

Post a Comment

Previous Post Next Post