अमझेरा उपडाकघर बिल्डिंग का भूमिपूजन सांसद द्वारा किया गया
अमझेरा। अमझेरा में उप डाकघर की नवीन बिल्डिंग का भूमिपूजन क्षेत्रीय सांसद छतर सिंह दरबार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सदर बाजार चौराहे पर करीब 65 वर्ष पूर्व डाकघर कि बिल्डिंग थी बिल्डिंग के क्षत्रिग्रस्त होने के बाद से हि कई वर्षो से किराये के भवन में संचालित होता आ रहा है। विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद नवीन भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो रहा है। भवन 700 स्कवेयर फिट में करीब 35 लाख रुपये कि लागत से निर्माण होगा। अमझेरा उप डाकघर के अंतर्गत 14 ब्रांच शामिल है जिसमे ग्राम दसाई, केशवी, चालनी, खिलेड़ी, हातोद आदि ग्राम शामिल है। भूमि पूजन कार्यक्रम अरुण पंडित के द्वारा सम्पन्न करवाया गया। इस अवसर पर सरपंच मनु बाई मकवाना, सांसद प्रतिनिधि बल बहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष जीतेन्द्र रघुवंशी, रवि पाठक, नीलांबर शर्मा, भगवानदास खंडेलवाल, शुभम दीक्षित, शिवा मकवाना, मोहन ठाकुर, विजय दीक्षित, रघुनाथ यादव, रेमसीह भूरिया, मुरली कुशवाह एवं डाकघर के कर्मचारी भगवान सिंह परिहार, जीवन जैन आदि उपस्थित थे।
- अमझेरा से अभिजीत पंडित
Tags
अमझेरा