-->

अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत कलश की गांव में शोभायात्रा निकाली गई

अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत कलश की गांव में शोभायात्रा निकाली गई
 डही से- गोपाल प्रजापति
बड़दा(कुक्षी)-500 वर्षे के संघर्ष के पश्चात अयोध्या में नव निर्मित भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए गांव-गांव जाकर धर्मप्रेमी लोगों को पीला चावल(पूजितअक्षत) वितरित किया जा रहा है। इसी क्रम में अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत कलश की गांव में शोभायात्रा निकाली गई।कलश यात्रा मे दुर्गा वाहिनी की श्री मति सुलोचना परिहार व प्रमिला शर्मा के नेतृत्व मे सैकड़ों माताएं बहने भजन कीर्तन करते हुए सिर पर कलश रखकर चल रही थी। भजन गायक विशाल रावत,संतोष परमार व संतोष मुकाती अपने सहयोगियों के साथ सुमधुर भजन मेरे घर राम आएंगे श्री राम जय राम जय जय राम राम जी की निकली सवारी गाते हुए यात्रा में सम्मिलित हुए।

ग्रामीणों ने अक्षत कलश यात्रा की जगह-जगह आरती उतारकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। साथ ही अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में जुट जाने के लिए आह्वान किया गया।शोभा यात्रा श्री हनुमान गणेश जी मंदिर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड हटाई चौक मुख्य मार्ग होते हुए श्री राम मंदिर पहुंची जहां शोभायात्रा का समापन महा आरती व प्रसादी के साथ हुआ। कस्बे में श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे और आतिशबाजी के साथ अक्षत कलश को लेकर भ्रमण किया। यह यात्रा जिस रास्ते से निकली वहां पर राम भक्तों ने पुष्प वर्षा से  स्वागत किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण सहसंयोजक हरिओम शर्मा, खंड कार्यवाह कृष्णा परिहार, नरेंद्र सोलंकी, अनिल बर्फ, रितिक अगल्चा बंटी, सीताराम बोराणा,सुनील मुकाती, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज पवार, लक्ष्मण परिहार, अनिल जी परिहार, विश्व हिंदू परिषद के राहुल जी बर्फा,अमित, विदित पवार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post