-->

वाहन चेकिंग अभियान के तहत 40 वाहनों के चालान काटे व 13400 समन शुल्क वसूल किया

वाहन चेकिंग अभियान के तहत 40 वाहनों के चालान काटे व 13400/ समन शुल्क वसूल किया
डही - गोपाल देवीराम प्रजापति
डही। स्थानीय थाना अंतर्गत पुलिस थाने मार्ग  तिराहे पर पुलिस द्वारा हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान के तहत 40 वाहनों के चालान काटे व 13400/ समन सुल्क वसुल किया, बिना हेलमेट 33 व बिना सिट बेल्ट 7 पर चालानी कार्रवाई की व बसों के परमिट व फिटनेस चेक किये।
जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक ने बताया वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए यातायात सड़क जागरण एवं सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि के लिए बचने के लिए जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। वाहन चालक बगैर हेलमेट एवं फोर व्हीलर वाहन बगैर सीट बेल्ट वालों को जागरूक किया गया एवं हेलमेट लगाए हुए वाहन चालकों को पुलिस ने हाथ मिलाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे व उनकी टीम ने यातायात नियमों की पुस्तक भी वितरित की और सभी वाहन चालकों को समझाइश दी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post