अमर शहीद राजा बख्तावर सिंह जी की जयंती पर श्रद्धांजलि
अभिजीत पंडित-
अमझेरा। 1857 की क्रांति के महानायक अमझेरा नरेश महाराव बख्तावर सिंह जी राठौर की 199 वि जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। बस स्टेण्ड स्थित महल परिसर मे स्कूली बच्चों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा राजा की अश्वरोही प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। जिसके बाद अस्पताल परिसर स्थित उद्यान मे लगी राजा की प्रतिमा पर भी साफा पहनाकर माल्यार्पण किया गया। रायल एकेडमी के विधार्थी भी रेली के रूप मे पहुंचे एवं पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान सरपंच मनु बाई मकवाना, रवि पाठक, नीलांबर शर्मा, भगवानदास खंडेलवाल, जनपद प्रतिनिधि शुभम दीक्षित, मोहन ठाकुर, विजय दीक्षित, रघुनाथ यादव, कृष्ण वल्लभ गुप्ता, शिवा मकवाना, प्राचार्य आर पी दोहरे, डॉ शुशांत बहादुर शिक्षक प्रदीप सिंह पवार, नवीन पंचोली, अजय शर्मा आदि अन्य उपस्थित थे।