धार। शहर के आदर्श सड़क पर आज सुबह एक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आदर्श सड़क इंदौर नाके पर तेज गति से आ रहे एक कार चालक ने बुलेट चालक को टक्कर मार दी। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार कार चालक इतनी अधिक तेज गति में था कि वह बुलेट चालक को टक्कर मारते हुए डिवाइडर पर जा चढ़ा। इस टक्कर के कारण बुलेट पर सवार युवक को गंभीर चोट आने पर उसकी मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह यह हादसा इंदौर नाके पर हुआ जहां तेज गति से आ रही कार क्रमांक एमपी-09-सीजी-1692 के चालक ने एक बुलेट सवार टक्कर मार दी जिससे वह डिवाइडर पर मोटरसाइकिल सहित जा गिरा । इस कारण बुलेट को काफी नुकसान पहुंचा है। बुलेट पर सवार युवक युवक का नाम आकाश पिता घनश्याम माली निवासी चाणक्यपुरी कॉलोनी धार बताया गया है। हादसे के बाद युवक आकाश घायल होने के बाद उसकी मौत हो गई। तथा उसकी मां हेमलता घायल हो गई जिसे एक निजी चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।वहीं हादसे के बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। धार जिला भोज चिकित्सालय में उसका पीएम किया जाएगा।