-->

धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा की पहल पर अमृत 2.0 योजना होगी साकार, नर्मदा का पानी धार आएगा

धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा की पहल पर अमृत 2.0 योजना होगी साकार, नर्मदा का पानी धार आएगा
388.80 लाख लागत की जलप्रदाय योजना को राज्य तकनीकी समिति से मिली स्वीकृति
- ज्ञानेंद्र त्रिपाठी की रिपोर्ट
धार। वर्ष 2055 के विजन को देखते हुए अमृत 2.0 के तहत 388.80 लाख लागत की जलप्रदाय योजना को राज्य तकनीकी समिति से स्वीकृति मिल गई है। योजना का कार्य गुजरात की मेहसाणा के जयंती सुपर कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार द्वारा किया जाएगा।जिसके तहत धार शहर में 6 नई टंकियां का निर्माण किया जाएगा साथ ही तालाबों का विस्तारीकरण होगा। धार विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा की पहल पर यह दोनों योजनाएं मंजूर हुई है। विधायक नीना वर्मा ने अपने पूर्व कार्यकाल में अमृत 2.0 योजना को लेकर प्रयास किए थे उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पत्राचार कर भरे सदन में धार के लिए नर्मदा के जल की मांग उठाई थी, इससे पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा मां नर्मदा के जल की मांग को त्वरित कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया था।इसमें अब राज्य स्तरीय तकनीकी समिति ने हरी झंडी दे दी है इसके तहत
जिसके तहत धार शहर में 6 नई टंकियां का निर्माण किया जाएगा साथ ही तालाबों का विस्तारीकरण होगा। बदनावर उद्वाहन सिंचाई परियोजना से धार को भी पानी मिलेगा।
तिरला के पास रायपुरिया से 9 किलोमीटर पाइप लाइन के जरिए धार आरटीओ के पास मौजूद नयापुरा तालाब में मां नर्मदा का पानी लाया जाएगा। वर्तमान में नया पुरा तलाब की क्षमता 0.7 एमसीएम है।इस योजना के तहत इस तालाब के क्षेत्रफल का विस्तारीकरण किया जाएगा जिससे जल संग्रहण की क्षमता वर्तमान से दो गुनी हो जाएगी। इसमें एक पंपिंग स्टेशन धार शहर से कुछ किलोमीटर दूर ज्ञानपुर आमखेड़ा के बीच में प्रस्तावित है जहां पंपिंग स्टेशन से नया पुरा तलाब तक पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इस योजना में लेंडिया तालाब मे प्राकृतिक वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का प्रस्ताव बनाया गया है जिसमे शुद्ध पानी किया जाएगा। धार शहर में 6 पानी की टंकियो का निर्माण किया जाएगा। जिसमें सिल्वर हिल,होली टेकरा, संजय नगर,भक्तांबर कॉलोनी, दीनदयाल पुरम कॉलोनी,खंडेराव टेकरी परसंख्या बनाई जावेगी। जिससे हर घर पानी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
वर्तमान में पेयजल की स्थिति-
- धार शहर के 30 वार्डों में रोजाना एक करोड़ पानी पानी की खपत,
- 10 हजार 800 घरेलू नल कनेक्शन
- शहर में 228 हैंडपंप तथा 129 बोरिंग

Post a Comment

Previous Post Next Post