रामलला प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर 17 दिसंबर को हिंदू समाज की वृहद बैठक
धार । हिंदू समाज के आस्था के केंद्र अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में स्थित श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा की योजना बैठक का आयोजन किया जा रहा है । जो दिनांक 17 दिसंबर 23 को शाम 7:00 बजे एक निजी गार्डन में संपन्न होगी , जिसमें संघ सहित सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक एवं अनेक क्षेत्रों में कार्य करने वाले विविध संगठन के कार्यकर्ता बैठक में सम्मिलित होंगे।
बैठक में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर मंथन किया जाएगा जिसमें आगामी योजना एवं किस प्रकार से हिंदू समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता की जा सके इसको लेकर भी चर्चा की जाएगी । बैठक में राम मंदिर महोत्सव को लेकर जागरण संबंधी कार्यों का भी विभाजन होगा। जैसा की हमे विदित है लगभग 500 वर्षों के संघर्ष के बाद 22 जनवरी 2023 को अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है , जिसको लेकर देशभर में लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं ।