चिल्ड्रन'एस एकेडमी (निजी) स्कूल की तेज रफ्तार गाड़ी ने ली 13 वर्षीय मासूम की जान ।
- अमित त्रिवेदी की रिपोर्ट
पीथमपुर। थाना सेक्टर एक के अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में तेज रफ्तार स्कूल वेन ने एक 13 वर्षीय मासूम को रोंधते हुए निकल गई।घटना में गंभीर रूप से घायल हुए मासूम को महू की एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जैसे ही मासूम के मरने की सूचना पिता को अस्पताल परिसर के अंदर बिल्क बिल्क कर रोने लगे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही कॉलोनी रहवासियों के हर शख्स की आंखों में आंसू नजर आ रहे थे सब की आंखें नम थी। वहीं स्थानीय लोगों में आक्रोश साफ दिखाई देने लगा। नारेबाजी करते हुए स्कूल प्रबंधन का घर घर को घेर लिया और खूब जमकर नारेबाजी की
वहीं बच्चे के पिता आशीष चौबे ने बताया चिल्ड्रन'एस एकेडमी की स्कूल की वेन द्वारा उनके 13 साल का बेटा आरुष चौबे रोड पर जा रहा था। उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कूली वैन ने उसे टक्कर मार दी। इस दौरान आरुष गंभीर रूप से घायल हो गया। आरुष को महू अस्पताल लाया गया जहा पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही टक्कर मारने के बाद स्कूली वैन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। स्थानीय रह वासियों द्वारा स्कूल प्रबंधक के घर जाकर आक्रोश प्रदर्शन किया गया। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वही स्थानीय वरिष्ठों के द्वारा समझाइए देकर शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।