-->

पीथमपुर में कलयुगी बेटों ने की पिता की निर्मम हत्या, पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश

कलयुगी बेटों ने की पिता की निर्मम हत्या
 पीथमपुर पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश 
 - अमित त्रिवेदी
पीथमपुर। पुलिस को मिली बडी सफलता अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश कलयुगी बेटो ने मिलकर की पिता की हत्या, पुलिस ने हत्या में शामिल मृतक भोला सोनी के दोनो पुत्र दीपक सोनी व सचिन सोनी को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों ने पुलिस पुछताछ में हत्या कारण   बताया की पिता दारु पीने का आदि था। वही रोज घर पर माँ के साथ गाली गलौच करने व अत्यधिक कर्ज होने से पिता के होम लोन, पर्सनल लोन और मोटरसाईकल लोन की इंश्योरेंस क्लेम प्राप्त कर लोन खत्म करने हेतु पिता का कत्ल करना बताया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही बेटों को पिता के कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ जारी हैl 
वहीं नगर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के थाना सेक्टर क्षेत्र तीन के अंतर्गत दिनांक 24.11.2023 को अज्ञात आरोपी द्वारा मृतक को सिर पर पत्थर मारकर व गले मे धारदार हथियार से चोट पहुचाकर हत्या कर दी थी। घटना से संपूर्ण क्षेत्र मे सनसनी फैल गई थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा टीम का गठन किया पुलिस टीम के द्वारा तत्परता पूर्वक कार्य करते हुए तत्काल मृतक की पहचान की गई जो की भोला पिता भैय्यालाल सोनी उम्र, 44 साल निवासी कंचन विहार कालोनी के रुप में हुई थी। वही पुलिस की टीम के द्वारा मोबाईल के रिकार्ड, शासकिय एंव औघोगिक क्षेत्र मे लगे सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी। सैकडो कैमरे खंगाले पर आरोपी की पहचान मृतक भोला सोनी के बेटों दीपक पिता भोला सोनी निवाली कंचन विहार कालोनी व सचिन सोनी पिता भोला सोनी के रुप में की गई। वही जब आरोपी दीपक सोनी व सचिन सोनी को गिरफ्तार किया और पुलिस द्वारा कड़ी  पुछताछ की गई तो बताया कि पिता दारु पीने का आदि था ओर रोज घर पर माँ के साथ गाली गलौच करने व अत्यधिक कर्ज होने से पिता के होम लोन, पर्सनल लोन और मोटरसाईकल लोन की इंश्योरेंस क्लेम प्राप्त कर लोन खत्म करने हेतु पिता का कत्ल करना बताया है। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। फिलहाल पुलिस ने हत्या में शामिल दोनों बेटों गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post