नगर के बायपास पर मिली लाश, हत्या की आशंका, पुलिस मौके
कुक्षी नगर के अम्बेडकर चौराहे से बाग बाईपास रोड पर प्रातः एक युवक की लाश सडक के किनारे झाड़ियों में मिली,जिसकी सूचना क्षेत्र वासियो ने पुलिस क़ो दी। सूचना मिलते ही कुक्षी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री सुनील गुप्ता ने बताया की युवक की पहचान सचिन पिता नान सिंह मंडलोई निवासी अम्बेडकर चौराहा रोड वर्धमान (जैन स्कूल के पीछे) के रूप में हुई है ।प्रथम दृष्टया उक्त प्रकरण हत्या का प्रतीत हो रहा है। युवक सचिन के सिर पर गंभीर चौटे आयी है। श्री गुप्ता ने बताया की प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सचिन मंडलोई MBBS की शिक्षा तज़ाकिस्तान में कर रहा था विगत दिनों दीपावली पर्व हेतु कुक्षी आया था. सचिन के पिता नान सिंह मंडलोई शिक्षक है।
Tags
अपराध