-->

अवैध रूप से दो पिकअप वाहन में लकड़ी की तस्करी करते हुए वन विभाग की टीम ने पकड़ा

अवैध रूप से दो पिकअप वाहन में लकड़ी की तस्करी करते हुए वन विभाग की टीम ने पकड़ा

 धार।एक हफ्ते में दूसरी बार बगड़ी वन परिक्षेत्र की टीम ने आज सुबह अवैध लकड़ी से भरे दो वाहनों को पकड़ा है। वाहनों में करीब 2 लाख रूपए की महुआ की गीली लकड़ी एवं करीब 12-12 लाखों के दो वाहन जप्त किया जाकर दो आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है
बगड़ी वन मंडल परिक्षेत्र के सहायक संतोष उपाध्याय ने बताया कि बगड़ी वन परिक्षेत्र टीम ने रात में गस्ती के दौरान वाहनों की जांच की थी इसलिए सुबह 6 बजे बगड़ी के समीप हनुमान मंदिर के पास संदेह होने पर दो पिकअप वाहन क्रमांक MP-09-ZU-2805 एंव MP-09-ZF-2614 रोका गया जिसमे महुआ की गीली लकड़ी थी। दोनों वाहनों में 3-3 टन अवैध रूप से भरकर पीथमपुर क्षेत्र की और ले जा रही थी। जानकारी के अनुसार आरोपी सोड़पुर करोंदिया खाली वन परिक्षेत्र से अवैध रूप से काट कर ले जा रहे थे। जिसकी कीमत दो लाख रुपये बताई गई है। दोनों वाहनों की कीमत 24 लाख बताई गई है।मामले में आरोपी वाहन चालक पिंटू पिता नागरीय निवासी ग्राम गुगली उम्र 28 वर्ष व कालू पिता राजाराम निवासी करौंदिया उम्र 32 वर्ष के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।
वन मंडला अधिकारी धार के निर्देशन में टीम परिक्षेत्र सहायक बगड़ी संतोष कुमार उपाध्याय,सहयोगी वन मंडल रक्षक रितेश त्रिवेदी जितेंद्र चौधरी अस्थाई कर्मी कमलेश की मुख्य भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post