भव्य आतिशबाजी के साथ किला मैदान पर होगा 51 फीट ऊंचे घूमते हुए रावण का दहन
धार - सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति , नौगांव द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी रंगारंग आतिशबाजी के साथ रावण का दहन होगा । किला मैदान पर आयोजित इस समारोह में 51 फीट ऊंचा चारो तरफ घूमता हुआ रावण आकर्षण का मुख्य केंद्र रहता है । साथ ही लगभग 30 से 35 हजार जनसमूह की उपस्थिति इस आयोजन की सफलता का प्रमाण है । विगत 46 वर्ष से निर्विघ्न रूप से सम्पन्न इस आयोजन की विशेषता यह भी है कि आयोजन का आर्थिक वहन समिति सदस्यों द्वारा ही किया जाता है । बाहर से कभी भी चंदा नहीं उगाया जाता है । इसके अलावा आमंत्रितों के सुव्यवस्थित बैठक व्यवस्था भी रहती है । पुलिस प्रशासन , नगर पालिका परिषद , विद्युत विभाग , लोक निर्माण विभाग आदि का भी सराहनीय सहयोग रहता है ।
इस वर्ष आयोजन के मुख्य अतिथि द्वारकाधीश राठोड़ , अध्यक्ष राधेश्याम सेन तथा विशेष अतिथि घनश्याम मेरवानी रहेंगे । साथ ही आयोजन समिति के अध्यक्ष कुलदीप सिंह डंग , उपाध्यक्ष लोकेश मकवाना , सचिव मनीष भार्गव तथा सहसचिव संजय उपाध्याय सर्वानुमति से चुने गए । संयोजक भगतसिंह चौहान , संरक्षक जगन्नाथ माली , सत्यशील राव पवार , पर्वत सिंह चौहान , कुलदीप सिंह बुंदेला तथा डॉ . श्रीकांत द्विवेदी ने शहर तथा आसपास के नागरिकों से निवेदन किया है कि अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाएं । यह जानकारी समिति के मिडिया प्रभारी मनोज चौहान ने दी
Tags
रावण दहन /धार