मध्य प्रदेश भाजपा को मिला हेमंत खंडेलवाल के रूप में नया अध्यक्ष, सर्वसम्मति से लगी मुहर
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश को हेमंत खंडेलवाल के रूप में नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। आज 1 जुलाई को प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष पद के दावेदार के लिए केवल एक ही नाम हेमंत खंडेलवाल का सामने आया और उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। जिसकी विधिवत घोषणा कल की जाएगी। श्री खंडेलवाल बैतूल से विधायक हैं तथा पूर्व सांसद रह चुके हैं। वे निवर्तमान अध्यक्ष वीडी शर्मा का स्थान लेंगे।
अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी जबकि सांसद सरोज पांडे चुनाव पर्यवेक्षक थीं, निर्धारित समय पर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई, हेमंत खंडेलवाल भी प्रदेश कार्यालय पहुंचे, उनका नामांकन फॉर्म मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह और वीडी शर्मा ने भरवाया।
---------------------------------------------------------------------
Tags
भोपाल