हर हर महादेव के जयकारों के साथ 51 अमरनाथ यात्रियों का जत्था रवाना
धार।श्री बजरंग दल झिरन्या अखाड़ा हिंदू व्यायाम शाला धार से अमरनाथ तीर्थ यात्रियों को भगवा झंडी दिखाकर एवं सुंदरकांड का पाठ कर यात्रा पर रवाना किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला हर हर महादेव और बम बम भोले के नारे गूंजते रहे। जिससे पूरा माहौल भक्ति मय हो गया इस अवसर पर सकलपंच फूलमाली समाज अध्यक्ष मोतीलाल रत्नागर (फोजी) ,हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष बाबूलाल गेहलोत ,भोज उत्सव समिति अध्यक्ष सुरेशचंद्र जलोदिया, फूलमाली सोशल ग्रुप जिला अध्यक्ष हेमंत देवड़ा, भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा धार जिला महामंत्री अनिल गेहलोद , हिरा मौर्य नरसिंह दल अखाड़ा, कैलाशचंद परमार, राजेश पटेल खेड़ापति अखाड़ा, पंडित जितेन्द्र पाण्डया, राम यादव, दिनेश देवड़ा, हरिओम डोड, महेश राठौड़ (नित्यानंद आश्रम) के द्वारा अखाड़े में पूजन पाठ कर सभी यात्रियों को तिलक लगाकर पुष्प माला पहन कर स्वागत किया गया। महाप्रसादी वितरण प्रशांत जायसवाल द्वारा की गई ।
इस अवसर पर मांगीलाल देवड़ा, ललित अजमेरिया, सुनील पांडर, महेश बोढ़ाने, राकेश परमार, जयदीप गावडे, शंकर प्रजापत ,मनीष उज्जैनकर ,ललित नायकवाडे, देवेंद्र शर्मा, पदम लववंशी, राजेश अजमेरिया, योगेश सोनारे, आदि बंधुओ के द्वारा 51अमरनाथ यात्रियों का स्वागत किया गया उसके तत्पश्चात अखंड संकल्प ज्योति मंदिर मोतीबाग चौक से बस द्वारा भगवा झंडा दिखाकर रवाना किया गया।।उक्त जानकारी मोहित बनवारी द्वारा दी गई।
Tags
धार