पहलगाम की घटना से आक्रोशित युवाओं ने आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला दहन कर पाकिस्तान मुर्दाबाद व हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए
पीथमपुर में इस हमले में मारे गए लोगों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस हमले में मारे गए लोगों के आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।
इस दौरान रोहित मेवाड़ा ,डॉ हेमंत पटेल ,राजेंद्र पटेल ,रामावतार यादव ,ललित पाटिल ,चमन चोपड़ा ,विनायक गज्जू द्वारा आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला दहन कर पाकिस्तान मुर्दाबाद व हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए तथा केंद्र सरकार से पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की माँग की।
रोहित मेवाड़ा ने कहा कि यह हमला जिसने भी किया वह इंसान नहीं बल्कि जानवर है.उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्होंने इस हमले की तस्वीर देखी उनकी रूह कांप उठी. इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि हमले में मारे गए 26 लोगों की आत्मा की शांति के लिए दुआ की है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी से अपील की है कि इस हमले में शामिल आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए और पाकिस्तान को उसके किए की सजा दी जाए.
Tags
पीथमपुर/