-->

महाकुंभ मेले में वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार, दुष्कर्म का गंभीर आरोप

महाकुंभ मेले में वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार, दुष्कर्म का गंभीर आरोप
मुंबई। महाकुंभ मेले में अपनी खूबसूरत आंखों के चलते वायरल हुई मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। सनोज मिश्रा को पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है। सनोज पर एक युवती के साथ कई बार दुष्कर्म करने और उसे फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर शोषण करने का आरोप है। दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद नबी करीम थाना पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। इस घटना ने बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मचा दिया है।

पीड़िता की जुबानी 
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी मुलाकात सनोज मिश्रा से 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। उस समय वह झांसी में रहती थी और हीरोइन बनने का सपना देखती थी। दोनों के बीच कुछ समय तक बातचीत होती रही। 17 जून 2021 को सनोज ने उसे फोन कर झांसी रेलवे स्टेशन पर बुलाया। जब पीड़िता ने सामाजिक दबाव का हवाला देकर मिलने से इनकार किया, तो सनोज ने आत्महत्या करने की धमकी दी। डर के कारण पीड़िता उससे मिलने चली गई।
अगले दिन, 18 जून 2021 को, सनोज ने फिर से फोन कर उसे मिलने बुलाया और बहला-फुसलाकर एक रिसॉर्ट में ले गया। वहां उसने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार, सनोज ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए और धमकी दी कि यदि उसने इसका विरोध किया तो वह इन्हें सार्वजनिक कर देगा।
फिल्म ऑफर देने पर सुर्खियों में आए थे सनोज मिश्रा-
हाल ही में सनोज मिश्रा तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने महाकुंभ मेले में वायरल हुई मोनालिसा को अपनी फिल्म में काम देने का ऐलान किया था। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली 16 साल की मोनालिसा भोसले महाकुंभ में फूल बेचते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी आगामी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में मुख्य भूमिका देने की घोषणा की थी।सनोज मिश्रा के मुताबिक, वह मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दे रहे थे और उन्हें कई जगहों पर अपने साथ ले जा रहे थे। हाल ही में मोनालिसा को सनोज के साथ प्लेन में सफर करते हुए भी देखा गया था।
गिरफ्तारी के बाद उठे सवाल
सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद अब उनके इरादों पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। मोनालिसा के साथ उनकी नजदीकी और उनके खिलाफ लगे रेप के गंभीर आरोपों ने फिल्म इंडस्ट्री में एक नई बहस छेड़ दी है। सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या सनोज की मंशा वास्तव में मोनालिसा की मदद करना थी या इसके पीछे कोई और मकसद था?

Post a Comment

Previous Post Next Post