दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत में करीब 17 लोग घायल हो गए। घायलों को इंदौर भेजा
नमनधार। गणपति घाट के पास ग्राम पलाश माल में अंडरपास से 200 मीटर आगे राऊ-खलघाट फोरलेन की नई सड़क पर मंगलवार देर रात करीब 1 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां तूफान और इनोवा कार में जोरदार आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
भिड़ंत में करीब 17 लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को वाहनों से बाहर निकालकर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। 108 और टोल एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर घायलों को मानपुर एवं धामनोद अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को इंदौर रेफर कर दिया गया।
Tags
दुर्घटना