-->

डकैती की योजना बनाने वाले 3 आरोपियों व्दारा अपने साथियों के साथ मिलकर बाग में व्यापारी के घर पर की थी डकैती।

डकैती की योजना बनाने वाले 3 आरोपियों व्दारा अपने साथियों के साथ मिलकर बाग में व्यापारी के घर पर की थी डकैती।

धार। उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में धार पुलिस द्वारा थाना बाग क्षेत्रांतर्गत "नर्मदा पेट्रोल पम्प" पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए 06 सशस्त्र बदमाशो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जिनके व्दारा 07 दिन पूर्व बाग में व्यापारी के घर हुई डकैती, पीथमपुर में तुफान गाडी चोरी व थाना मनावर में कपास से भरी हुई आयसर चोरी की घटना घटित करना स्वीकार किया।*
 
धार पुलिस को नर्मदा पेट्रोल पम्प बाग पर डकैती की योजना बनाते 06 आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता। 
पुछताछ में डकैती की योजना बनाने वाले 03 आरोपियों व्दारा ही अपने साथियों के साथ मिलकर सात दिन पूर्व बाग में व्यापारी के घर पर की थी डकैती।
धार पुलिस को थाना बाग में व्यापारी के घर पर डकैती के दौरान लूटे गये 9 लाख रुपये नगदी व एक सोने का मंगलसूत्र जप्त करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता।
धार पुलिस व्दारा आरोपियो के कब्जे से थाना सेक्टर 01 पीथमपुर से चोरी की गई तुफान गाङी को डकैती की योजना के दौरान जप्त करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता
आरोपियों व्दारा थाना मनावर क्षेत्र से कपास से भरी आयसर वाहन को भी चोरी करना किया स्वीकार।
धार पुलिस को आरोपियों से 09 लाख रुपये नगदी, 01 सोने का मंगलसूत्र, 01 तुफान वाहन, दो मोटर सायकल, लोहे का फालिया, लोहे की टामी, लोहे का कटर  कुल मश्रुका किमती 22,00000/- रुपये का जप्त करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता।
डकैती की योजना में गिरफ्तार आरोपी संजय निकला थाना सरदारपुर के लूट के अपराध का फरार उद्घोषित 5000/- रुपये का ईनामी।
 पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह व्दारा थाना बाग क्षेत्रान्तर्गत व्यापारी संजय भावसार के घर पर हुई डकैती की घटना को गंभीरता से लेते हुए स्वयं घटना स्थल पहुँचकर घटना स्थल के आस-पास के लोगो, व्यापारियों व पीडित से स्वयं प्रत्यक्ष रुप से बातचीत की। साथ ही सूनसान रोड़ पर राहगीरो के साथ मारपीट कर लूट, डकैती करने वाले गिरोह को चिन्हित कर आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी. कुक्षी श्री सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाग निरीक्षक कैलाश चौहान व सायबर शाखा प्रभारी उनि प्रशांत गुंजाल को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
               इसी तारतम्य में दिनांक 24.02.2025 को थाना प्रभारी बाग निरीक्षक कैलाश चौहान को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना बाग क्षेत्रांतर्गत टाण्डा रोड पर नर्मदा पेट्रोल पंप के पास बदमाश हथियार लेकर डकैती की योजना बना रहे है। 
               थाना प्रभारी बाग द्वारा मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, जिस पर से एस.डी.ओ.पी. कुक्षी श्री सुनिल गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाग निरीक्षक कैलाश चौहान के नेतृत्व में 02 पुलिस टीमो का गठन किया गया। थाना बाग पुलिस टीम व्दारा कार्यवाही करते हुए नर्मदा पेट्रोप पम्प के पीछे के पास घेराबंदी करते 06 सशस्त्र बदमाशो कालु, जितेन्द्र, पारम, संजय, विजय, समीर को घेराबंदी कर पकड़ा तथा 03 बदमाश छितु उर्फ बदरसिंह, रमेश, बिजु अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पकडे गये आरोपियों ने प्रारंभिक पूछतांछ में नर्मदा पेट्रोल पम्प पर रात्रि में डकैती डालने के लिए एकत्रित होने की बात कबूल की। टीम द्वारा आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर थाना बाग में अपराध क्रमांक 44/25 धारा 310(4),310(5) BNS व 25(2) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

         गिरफ्तार शुदा आरोपियों से विस्तृत पुछताछ की गई जिनके व्दारा थाना बाग, थाना सेक्टर 01 पीथमपुर एवं थाना मनावर की निम्न घटनाओं को घटित करना स्वीकार किया।
1. आरोपी कालु, जितेन्द्र, एवं पारम व्दारा अपने फरार साथियों छीतु, रमेश व बिजु के साथ मिलकर संजय पिता धनराज भावसार उम्र 54 साल निवासी बाग के घर में घुसकर उनकी माँ का  गला दबाकर फालिया अङाकर उनके गले से सोने का मंगल सुत्र जिसमें काले मोती सहित आठ सोने के मोती तथा गोदरेज में रखे नौ लाख रुपये नगदी, कान की सर वाली झुमकी एक जोङ सोने की, चार चुङियाँ सोने की, एक छोटी अंगुठी सोने की लुट कर पिछे लेट बाथ के गेट तरफ से भाग जाना स्वीकार किया। टीम व्दारा आरोपियों से घटना में लूटे गये 09 लाख रुपये नगदी एवं एक सोने का मंगल सूत्र जप्त किया गया। 
2. आरोपियों व्दारा दिनांक 27.01.2025 को थाना मनावर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम टोंकी में फरियादी नितेश पिता नरेन्द्र राठौर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम टोंकी के घर के बाहर कपास से भरी हुई आयसर वाहन को चोरी करना स्वीकार किया गया। फरियादी नितेश की रिपोर्ट पर थाना मनावर में अपराध क्रमांक 60/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया हैं।
3. आरोपियों व्दारा दिनांक 06.02.2025 थाना सेक्टर 01 पीथमपुर क्षेत्रान्तर्गत फरियादी शेखर पिता शोभाराम सोलंकी उम्र 47 वर्ष निवासी साला थाना धामनोद के तुफान वाहन को बजरंग मंदिर के पीछे मंतारा कोलनी से चोरी करना स्वीकार किया गया। फरियादी शेखर की रिपोर्ट पर थाना सेक्टर 01 पीथमपुर में अपराध क्रमांक 72/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया हैं।
4. गिरफ्तार आरोपी संजय पिता हिन्दु मेहडा निवासी नाहवेल आमलियापानी थाना बाग जिला धार का  थाना सरदारपुर के अपराध क्रमांक 335/2023 धारा 392 भादवि का फरार उद्घोषित आरोपी हैं जिस पर पुलिस अधीक्षक धार व्दारा आरोपी संजय की गिरफ्तारी पर  5000/-रुपये की उद्घोषणा की गई थी।
      
गिरफ्तार आरोपियो के नाम
1. समीर पिता बहादुर मंडलोई जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम पिपरी आमलियापानी फालिया जिला धार 
2. कालु पिता भरमा सेंगर जाति भील उम्र 20 वर्ष निवास गेट्टा थाना टाण्डा जिला धार
3. जितेन्द्र पिता भुवानसिंह अनारे जाति भील उम्र 19 वर्ष निवासी घोर थाना टाण्डा जिला धार
4. पारम पिता हरिसिंह मिनावा जाति भील उम्र 30 वर्ष निवासी काकड कुआ थाना टाण्डा जिला धार
5. संजय पिता हिन्दु मेहडा जाति भील उम्र 19 वर्ष निवासी नाहवेल आमलियापानी थाना बाग जिला धार
6. विजय पिता जामसिंह जमरा जाति भीलाला उम्र 19 वर्ष निवासी पिपरी आमलियापानी जिला धार

फरार आरोपियो के नाम
1. छितु उर्फ बदरसिंह पिता भावसिंह  निवासी काली देवी थाना टांडा  जिला धार 
2. रमेश पिता शंकर निवासी गुडा  थाना टांडा जिला धार 
3. बिजु पिता मुकामसिंह निवासी बडकच्छ थाना टाण्डा जिला धार 

जप्त मश्रुका का विवरण
1 आरोपी कालू, जितेन्द्र, पारम की निशादेही से 09 लाख रुपये नगदी

कुल मश्रुका कीमत 22,00000 रुपये
2 एक सोने का मंगल सूत्र
3 एक तूफान गाडी
4 दो मोटर सायकल बिना नम्बर की
5 डकैती की योजना में फालिया, कटर, बाँस के लट्ठ

पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह व्दारा चोरी,लूट,डकैती करने वाले आरोपियों को सख्त चेतावानी दी गई हैं कि यदि उनके व्दारा अपराधों से दूरी नहीं बनाई गई तो उनके विरुध्द सख्त से सख्त उचित वैधानिक कार्यवाहियाँ की जावेगी।
  
सराहनीय कार्य:-     उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाग निरीक्षक कैलाश चौहान, उनि दिलीप खाण्डे,सउनि रामसिंह गौर, सउनि कमलेश राठौड़िया, सउनि राजेश चौहान,सउनि दशरथ चौहान प्र.आर भावसिह रावत, प्र.आर.लोकेश शुक्ला, प्र.आर.सखाराम गोखले, कार्य.प्रआर. थावरसिह निंगवाल, प्र.आर. राजु कनेश, प्र.आर. कैलाश गेहलोत, प्र.आर. रेलमसिह भिन्डे,प्र.आर.06 गजेन्द्र,प्र.आर. कमलेश चौहान, आर. शहादर चौंगङ, आर. राजु, आर. सीताराम, आर. लालसिह, आर. दुर्गेश, आर. कैलाश, आर. भुपेन्द्र, आर. विक्रम,आर. गजराज,आर.कलमसिह, आर. राहुल, आर. मुकेश, आर. गणपत,  तथा सायबर सेल टीम प्रभारी उनि प्रशान्त गुंजाल, सउनि रामसिह गौर, प्र.आर. विजय भाटी, प्रआर. राजेश सिंह चौहान, प्रआर. सर्वेश, प्रआर.मुकेश डावर, आर. भानुप्रतापसिंह, आर. प्रशान्त सिंह चौहान, आर. शुभम, आर. तरुण का विशेष योगदान रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post