मोहन यादव कैबिनेट का फैसला
17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी, मंत्री विशेष परिस्थिति में कर सकेंगे ट्रांसफर
मध्यप्रदेश के महेश्वर में आज 24 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की आज महत्वपूर्ण बैठक महेश्वर में संपन्न हुई। देवी अहिल्याबाई को समर्पित इस बैठक में मोहन यादव सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। बैठक की जानकारी देते हुए सीएम मोहन यादव ने बताया कि आज की बैठक में मप्र के 17 धार्मिक स्थानों पर शराब बंदी का फैसला लिया गया है,, इन 17 स्थानों में उज्जैन नगर निगम के अलावा दतिया, पन्ना, मंडला, मदसौर जैसी 6 नगर पालिका, मैहर, ओंकारेश्वर, ओरछा, चित्रकूट जैसी 6 नगर परिषद, सलकनपुर, जैसी 6 ग्राम पंचायतों में शराब की दुकानों को पूर्ण बंद किया जाएगा,, सीएम ने कहा कि शराबबंदी की दिशा में यह पहला चरण है,, इसके अलावा नर्मदा नदी के दोनों तटों के पांच किलोमीटर के क्षेत्र में शराबबंदी की पूर्व की नीति यथावत जारी रहेगी,,
= आज की बैठक में विधवा, तलाकशुदा, जैसी कल्याणी बहनों को पुनर्विवाह के लिए 2 लाख रु आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया गया है।
= प्रदेश में तबादला नीति के तहत विशेष परिस्थितियों में मंत्री भी अपने विभाग में तबादले कर सकते है।
=सामाजिक समरसता के लिए महू स्थित अंबेडकर विवि के बुनियादी विकास और विधि विभाग को लेकर 25 करोड़ रु मंजूर किए गए हैं।
=आज कैबिनेट में भोपाल में 180 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले बाबडिया कला ब्रिज को मंजूरी दी है,,
=अस्थाई विद्युत कनेक्शन वाले प्रदेश के किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए आर्थिक सहायता मंजूर की गई है,, इसके बाद स्थाई कनेक्शन वाले किसानों को भी आगे दी जाएगी।
सीएम मोहन यादव ने बताया कि आज की बैठक में आगामी फरवरी माह में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर समिट को लेकर चर्चा हुई,, कई विभागों की नीतियों में बदलाव को लेकर भी चर्चा हुई,, इसके अलावा महिला शसक्तीकरण को लेकर भी चर्चा हुई,,
मध्यप्रदेश के इन 17 स्थानों में होगी शराबबंदी..
1.उज्जैन
2.मैहर
3.दतिया
4.पन्ना
5.मंडला
6.मुलताई
7.मंदसौर
8.ओरछा
9.चित्रकूट
10.अमरकंटक
11.महेश्वर
12.ओंकारेश्वर
13.मंडलेश्वर
14.सलकनपुर
15.बांदकपुर
16.कुंडलपुर
17.बरमानकला, लिंगा व बरमानखुर्द