केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने 4 कक्षों का लोकार्पण एवं अन्य निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया
पीथमपुर। लोकसभा क्षेत्र के पीथमपुर स्थित ग्राम बगदून में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने एकीकृत शासकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में नवनिर्मित 4 कक्षों का लोकार्पण एवं अन्य निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं से संवाद के दौरान उनकी शैक्षणिक प्रगति की जानकारी प्राप्त की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर धार भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नीलेश भारती, महामंत्री श्री प्रकाश धाकड़ सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Tags
पीथमपुर