-->

ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए धार मे IHB शिक्षा केंद्र स्थापित- उन्नति सिंह

ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए धार मे IHB शिक्षा केंद्र स्थापित- उन्नति सिंह


( ज्ञानेंद्र त्रिपाठी)
धार। अंतर्राष्ट्रीय ब्यूटी एजुकेटर और IHB इंडिया की डायरेक्टर उन्नति सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि धार में हमने IHB शिक्षा,अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी शिक्षा के लिए सेंटर स्थापित किया है। लोग अपने करियर को संवार सकते हैं, खासकर लड़कियां ब्यूटी, स्किन, मेकअप, हेयर आदि से जुड़े किसी भी क्षेत्र में करियर बना सकती हैं। IHB और एकेडमी में क्या अंतर है? इस पर उन्होंने बताया कि IHB एक संपूर्ण पाठ्यक्रम है, जिसे सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है और यह ब्यूटी इंडस्ट्री को उन्नति देने के लिए बनाया गया है। भारत का पहला कॉलेज मध्य प्रदेश में आ रहा है, जिसे पहले से ही सरकार द्वारा स्वीकृति मिल चुकी है और इसके लिए 50 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध है। जो लोग इस इंडस्ट्री में आना चाहते हैं, उनके लिए दो प्रकार के कोर्स होते हैं: एक सर्टिफिकेट लेवल कोर्स, जो आपको जूनियर आर्टिस्ट बनाता है हेयरड्रेसिंग और ब्यूटी के क्षेत्र में; और दूसरा डिप्लोमा कोर्स है, जिसमें ब्यूटी, स्किन, मेकअप आदि की पूरी शिक्षा दी जाती है। यहाँ पर हेयर कलरिंग, कटिंग और केमिकल जॉब्स भी सिखाए जाते हैं। धार में इसे नेहा मकवाना संचालित करेंगी, जो एक सर्टिफाइड ट्रेनर हैं। उन्होंने IHB श्रीलंका के तहत ट्रेन द ट्रेनर प्रोग्राम किया है। जो लोग विदेश जाना चाहते हैं, उन्हें हम इंटर्नशिप के लिए श्रीलंका भेज सकते हैं, जहाँ की शिक्षा पूरी तरह से मुफ्त है। उन्हें सिर्फ यात्रा, खाना और आवास की व्यवस्था करनी होगी। जो लोग इस ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं, वे IHB शिक्षा धार त्रिमूर्ति नगर में ऑरा इंटरनेशनल ब्यूटी एजुकेशन में संपर्क कर ज्वाइन कर सकते हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान यहब धार की नेहा मकवाना भी मौजूद रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post