धार विधायक नीना वर्मा के विरूद्ध लगाई गई चुनाव याचिका खारिज
✍️- ज्ञानेंद्र त्रिपाठी
धार। धार विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा विधानसभा निर्वाचन 2023 मे 201 धार विधानसभा से निर्वाचित हुई है। इनके निर्वाचन के शपथ पत्र को लेकर धार निवासी सुरेशचन्द्र भण्डारी द्वारा निर्वाचन याचिका क्रमांक 16/2024 इन्दौर खण्डपीठ के सामने प्रस्तुत की गई थी। इस निर्वाचन याचिका में दोनो पक्षों की दलिल सुनने के पश्चात आज न्यायालय द्वारा यह याचिका अग्रीम सुनवाई योग्य नही समझते हुए, याचिका निरस्त कर दी गई है। उक्त जानकारी अधिवक्ता अजय लोणकर द्वारा दी गई।
Tags
धार/ राजनीति