-->

नरेंद्र मोदी जी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर भाजपा कार्यालय पर मनाया जश्न

नरेन्द्र मोदी जी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर भाजपा कार्यालय में मनाया गया जश्न


धार।भारतीय जनता पार्टी के नेता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त किया। भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित होकर खुशी का इजहार किया। हर्ष अध्यक्ष करते हुए ढोल ताशा के साथ मिठाइयां बांटी गई।

  इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभु राठौर,डॉ शरद विजयवर्गीय,विश्वास पांडे, मनीष प्रधान, दीपक शर्मा ,शिव पटेल, मंडल अध्यक्षद्वय विपिन राठौर व नितेश अग्रवाल, राजेश डाबी ,पुरुषोत्तम चौहान ,जयराज देवड़ा,सनी होड़ा, सोनिया राठौर, प्रकाश टामकिया ,कैलाश पिपलोदिया ,मुन्नालाल राठौर, राकी आहूजा, हुकुम लश्करी ,कालीचरण सोनवानिया, गौरव जाट अंकित जैन, करण पटेल,देवेन्द्र रावल ,महेश तुलसीराम बोड़ाने, दीपेंद्र सिंह ठाकुर ,कमलेश विजवा, ,राहुल परमार ,अनिल राठौड़ ,सैफुद्दीन जमा खान, कुंदन भूरिया ,कमल भय्यू राम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post